बड़ी खबर एमपी: अटकलों पर लगा विराम पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान, कल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे दीपक जोशी, देखे वीडियो
अनिल उपाध्याय
देवास: राजनीति के संत पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे। उन्होंने आज देवास में मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा ऐलान किया हे। उन्होंने कहा कि उचित अनुचित का कोई फैसला नहीं ओर ना कभी सौदेबाजी के आधार पर में कभी नहीं गया और ना ही मैं कोई सौदा कर रहा हूं कि मुझे यह दे दो वह दे दो और मैं तो यह कह रहा हूं कि मुझे बुधनी की सीट दे दो मैं बुधनी की सीट से चुनाव लड़ लूंगा बुधनी से हीरो बन के निकलूंगा यह में कांग्रेस पार्टी को विश्वास दिलाता हूं
कल भोपाल पहुचेगे
_दीपक जोशी कल सुबह 8.30 बजे देवास से रवाना होंगे। 10 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे। जहां वो सबसे पहले 74 बंगले B30 जाएंगे। वहां से अपने पिता व पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर 11 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगला पहुंचेंगे और कांग्रेस का हाथ थामेंगे। पार्टी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना होंगे। जहां पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर लगाएंगे।_