बड़ी खबर टिमरनी: भाजपा प्रत्याशी संजय शाह को ग्रामीणों ने उल्टे पांव लौटाया ! क्या बोले ग्रामीण देखे वीडियो
हरदा। जिले की टिमरनी विधानसभा में 3 बार के भाजपा विधायक संजय शाह ने गांव में कितना विकास किया। उसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है। गुरुवार को वो चुनाव प्रचार करते हुए विधानसभा क्षेत्र के गांव खिड़की वाला पहुंचे। गांव के लोगो ने अभिजीत शाह जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारे ‘हमारा नेता कैसा हो अभिजीत शाह जैसा हो’ के नारे लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि संजय शाह जीतने के 5 साल बाद गांव आए। और ग्रामीणों ने सभी भाजपा नेताओं व विधायक को बैरंग वापिस कर दिया।
मालूम हो, इस विधानसभा क्षेत्र से चाचा भतीजे के बीच इस बार चुनावी जंग है। जनचर्चा में, विधायक संजय शाह चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते है। ये नाराजगी हमेशा क्षेत्र के लोगो में बनी रहती है। उसी के कारण काफी मशक्कत के बाद उन्हें इस बार टिकिट मिली। वही बीते कल सीएम के कार्यक्रम में भी भीड़ नहीं जुट पाने को लेकर खासी चर्चा रही।