हंडिया : ग्राम पचोला थाना हंडिया के बैक वॉटर के पानी में क्षत विक्षिप्त हालत में एक लाश पड़ी हुई मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी हंडिया अनिल सिंह गुर्जर पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर अज्ञात शव की जानकारी ली। मृतक युवक का कोई पता नही चला । उसके शव को ज़िला अस्पताल में मर्चूरी रूम में रखवाया गया। मृतक ने नीले रंग की लोअर पूरी आस्तीन की पीले रंग की वनियान पहन रखी है मृतक के सीधे हाथ पर राखी बंधी है और सीधे हाथ की कलाई के पास मनीषा नाम गुदा हुआ है मृतक की उम्र लगभग 32 साल हाईट क़रीब साढ़े 5फिट के लगभग है।
ब्रेकिंग