देर रात 2:30 बजे करीब प्रशासन ने जेसीबी से खुदाई कर मासूम को निकाला बाहर –
राजगढ़ : जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में 5 साल की मासूम माही खेलते समय मंगलवार शाम 5:30 बजे करीब 25 से 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। इस घटना की जानकारी लगने के बाद कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी धर्मराज मीणा सहित पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
और बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। प्रशासन ने सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। और रात 2:30 बजे करीब बालिका को सकुशल बार निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पिपलिया रसोड़ा गांव में 5 साल की बालिका माही पिता रवि भील के बोरवेल में गिर जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, धर्मराज मीणा बालिका को निकलने तक मौके पर डटे रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे।
मुख्यमंत्री ने ली पल-पल की अपडेट –
5 साल की मासूम माही के बोरवेल में गिरने की सूचना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित से घटना के बारे में पल-पल की अपडेट ली और बालिका को सकुशल निकालने के लिए निर्देश दिए।