आरोपियों के पास से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। ये खुलासा न्यायधानी यानी बिलासपुर पुलिस ने किया है। सरकंडा पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट में लिप्त 4 महिला और एक पुरूष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्ऱवाई की जा रही है।
आरोपियों के पास से पुलिस को कंडोम के पैकेट भी मिले है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। ये पूरी कार्रवाई सीएसपी सिविल लाइन के नेतृत्व में सरकंडा पुलिस ने की है। ये सेक्स रैकेट बंगाली पारा में संचालित किया जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार पुरुष का नाम दुर्गा प्रशाद सर्वे पिता कलेशेवर निवासी टिकरापारा बिलासपुर है। वहीं पुलिस अब सेक्स रैकेट में लिप्त महिला आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।