ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक बदमाश घायल

मकड़ाई समाचार उज्जैन। नागदा के ग्राम रजला व टूटियाखेडी के बीच कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान बुधवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मौके से दो आरोपित फरार हो गए, जिन पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि जिले में कंजर गिरोह के बदमाश लगातार घरों में चोरी तथा मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वारदात के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सामने आए हैं।

बुधवार रात को नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा व पुलिस टीम ग्राम रसूलाबाद टूटिया खेड़ी के बीच कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए और पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब 8 राउंड गोलियां चलाई थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक कंजर घायल हो गया तथा दो आरोपित मौके से फरार हो गए।

- Install Android App -

पकड़ाए आरोपित का नाम मिट्ठू कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी लाखा खेड़ी ग्राम गंगधार झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है। वहीं दो फरार आरोपितों के नाम राकेश उर्फ जागीरा कंजर तथा उदय सिंह उर्फ बाबू कंजर है। घायल बदमाश को नागदा पुलिस ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने दोनों फरार आरोपितों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का इनाम इनाम घोषित किया है। इसके अलावा बदमाश को पकड़ने वाली टीम को भी इनाम देने की घोषणा की गई है। टीआइ शर्मा के अनुसार गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ रतलाम के ताल में लूट का एक केस दर्ज है।

एक कट्टा व एक पिस्टल जब्त

पुलिस ने पकड़ाए आरोपित आरोपी के कब्जे से एक बाइक, एक 12 बोर का देशी कट्टा तथा एक पिस्टल जब्त की है। इसके अलावा पांच कारतूस भी बरामद किए गए हैं।