ब्रेकिंग
Big news छिपाबड़: बीती रात मारपीट की घटना के बाद हरदा एसपी श्री चौकसे एक्शन में : पुलिस टीम ने चाकू... रहटगांव: दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन का कार्यक्रम हुआ,  केंद्र सरकार ने जारी की पीएम आवास योजना की दूसरी लिस्ट, जल्दी देखे अपना नाम PM Awas Yojana 2nd List Ladli Behna Yojana 3rd Round: अब 21 साल की बहनें भी उठा सकेंगी लाडली बहना योजना का लाभ, देखे पूरी खब... PM Awas Yojana Payment Status: 40, 000 रुपए की राशि हुई जारी, ऐसे देखे पहली किस्त की राशि मिली या नह... Kisan Credit Card Yojana: बिना गारंटी किसानों को मिलेगा ₹1.60 लाख तक का लोन, ऐसे करे आवेदन Onion Subsidy: प्याज की खेती के लिए किसानों को मिलेगी 12,000 रुपये की सब्सिडी, देखे पूरी खबर Big news छिपाबड़: बीती रात दो पक्षों में मारपीट एक की मौत, दो गंभीर घायल !  MP News: बंसल परिवार की बेटी बनेगी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बहु, बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की... पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा अभियान किया शुरू !

बस स्टेंड पर अव्यवस्थाओ का आलम: नगर पालिका के जिम्मेदारों की अनदेखी लापरवाही का खामियाजा उठा रहे यात्री,

बस स्टैंड पर गुरुवार को थोड़ी सी बारिश में ही बरसात का पानी भर गया है निकासी नहीं होने से हजारों यात्री परेशान हो जाते है।आवारा जानवर, अतिक्रमण, सड़क बेहाल, खुला नाला, साफ-सफाई नहीं।

बस स्टैंड परिसर में बरसात का जल भराव की वजह से गंदगी भी बराबर बनी रहती है। जल भराव के कारण हजारों यात्री प्रभावित हो रहे हैं। बस स्टैंड आते जाते वक्त बमुश्किल पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। बीच बस स्टैंड पर होती है बस खड़ी प्रशासन का ध्यान नहीं। बस स्टैंड के सामने ही खुला नाला है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।

के के यदुवंशी सिवनी मालवा। बस स्टैंड परिसर में बरसात का पानी भर रहा है। निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से जल भराव पूरे बरसात बना रहता है। जल भराव की वजह से गंदगी भी बनी रहती है। जल भराव के कारण यात्री प्रभावित हो रहे हैं। बस स्टैंड आते वक्त बमुश्किल पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। अंदर प्रवेश करते ही यात्रियों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड बनाते वक्त पानी निकासी के लिए ढलान को लेकर ध्यान नहीं दिया। जल भराव की समस्या का भी जिम्मेदार अधिकारियों ने समाधान का कोई प्रयास नहीं किया।

- Install Android App -

दुकानदारों को खुद सफाई करानी पड़ रही बरसात होने पर गंदगी फैली रहती है। सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालात यह हैं कि दुकानदार अपनी अपनी दुकानें के आगे सफाई करा लेते हैं। शेष जगह गंदगी यथावत बनी रहती है। बस स्टैंड पर खुलकर अतिक्रमण भी हो रहा है।यात्री जगदीश ने बताया कि आराम से बैठना भी मुश्किल है बस स्टैंड के अंदर यात्री के लिए पंखे भी नहीं है ।

बस स्टैंड अस्तव्यस्त है। यात्री यहां चैन से नहीं बैठ पाते हैं। अंदर गंदगी पड़ी रहती है बस स्टैंड के दुकानदारों का कहना है कि सफाईकर्मी औपचारिकता के लिए झाडू लगाने आते हैं। सारा कचरा इधर-उधर मोड़ देते हैं। इस कारण गंदगी का आलम है। इस कारण ज्यादा गंदगी रहती है। समस्या बढ़ती ही जा रही है।

शुरुआत में ही बस स्टैंड जाने वाला हिस्सा उखड़ा रोड से अंदर प्रवेश करती हैं। बस स्टैंड द्वार वाला हिस्सा उखड़ा पड़ा है। बरसात में यहां कीचड़ हो जाती है। इस कारण यात्री परेशान रहते हैं। उक्त हिस्से में सीसी नहीं कराई गई है। वही आवारा जानवर भी घूमते रहते हैं प्रशासन व्यवस्था को लेकर केवल मीटिंग ही करते हैं हकीकत कुछ नहीं दिखाई देता।