मकड़ाई एक्सप्रेस 24 फतेहपुर । जिले की पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा किया है। मामले में तीन आरोेपियों का गिरफतार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का विवाह मृतक के साथ तय हुआ था मगर वह अपने प्रेमी के साथ विवाह करना चाहती है। अपने प्यार के रास्ते आ रहे मंगेतर को हटाने के लिए पे्रमी के साथ मिलकर षडयंत्र रचा। अपने मंगेतर को सुनसान जगह पर बुलाकर उसका गला रेत दिया। मामला राधानगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर मोदी गार्डेन में बुधवार की रात हुए हत्याकांड से पुलिस ने चैबीस घंटे में पर्दा उठाते हुए इसमें शामिल मृतक की मंगेतर उसके प्रेमी व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवती ने ही प्रेमी व उसके एक साथी के साथ मिलकर शत्रुघन पाल को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्या आरोपियों के निशानदेही पर हथियार भी बरामद करते हुए तीनों आरोपियो कोे जेल भेज दिया।
बता दें कि राधानगर थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल की रात 9 बजे मलाका गांव के रहने वाले शत्रुघन पाल अपने दोस्त छोटू पासवान के साथ बहुआ रोड मोदी मैदान श़त्रुुघ्न पाल से मिलने पहुंचे। आरोपी महेश और उसके दोस्त ने शराब पी।शराब कम होने पर छोटू को शराब लेने भेज दिया। इसी बीच महेश ने दोस्त के साथ मिलकर धारदार हथियार से शत्रुघन की गला रेतकर हत्या कर दी।शराब लेकर जब छोटू पहुंचा तो दोस्त को खून से लथपथ देखकर शोर मचाने लगा। तभी दोनों हत्यारे शोर मचाने पर अपनी बाइक छोड़कर मृतक की बाइक लेकर भाग निकले।
बाइक के नंबर से ही मालूम पड़ा कि मृतक के बड़े भाई ने अपनी ससुराल टिकरिया गांव में साली के साथ उसकी शादी तय की थी हत्यारे भी उसी गांव के रहने वाले है। जांच में मालूम पड़ा कि मृतक युवक के मंगेतर का प्रेमी महेश हैए जिसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा थाण् इस बीच जीजा ने अपने भाई के साथ उसकी शादी तय कर दीण् जिसकी बारात दो मई को जानी थी| वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी महेशए प्रेमिका ननकी उर्फ अंजली और महेश का दोस्त राजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दियां |