जांच में पीड़ित के कमरे और बुजुर्ग माता-पिता के कमरे से कैमरे और रिकॉर्डर बरामद हुए
नई दिल्ली : एक बहू ने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर सास-ससुर का अश्लील वीडियो बना लिया। जैसे ही यह बात परिवार को पता चली आरोपी महिला घर से दो करोड़ के गहने और 15 लाख नकदी लेकर फरार हो गई। नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज किया है और प्रेमी को पकड़कर उससे पूछताछ कर रही है।
पीड़ित परिवार लक्ष्मी नगर में रहता है। परिवार का चांदनी चौक में ज्वेलरी का कारोबार है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बच्चों के अलावा एक भाई है। भाई अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है, जबकि पीड़ित माता-पिता और पत्नी के साथ रहता है। पीड़ित ने बताया कि चार साल से पत्नी से संबंध ठीक नहीं हैं। दोनों एक ही घर में अलग-अलग कमरे में रहते हैं। पांच सितंबर को पीड़ित ने पत्नी के मोबाइल में एक अश्लील मैसेज देखा तो उसने मोबाइल की जांच की। कई मैसेज पढ़ने से पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। पीड़ित ने पत्नी के प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया तो उसने पत्नी को जानकारी दे दी। पत्नी घर से ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई।
घर से गहने-नकदी लेकर हुई फरार
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि जैसे ही पत्नी को जानकारी हुई कि घर में कैमरे लगाए जाने की बात सभी को पता चल गई है, वह गहने-नकदी लेकर फरार हो गई। इसके बाद पत्नी के भाई ने पीड़ित को फोन कर कहा कि मामले को रफा-दफा न करने पर वह उसके माता-पिता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा। जांच में पीड़ित के कमरे और बुजुर्ग माता-पिता के कमरे से कैमरे और रिकॉर्डर बरामद हुए हैं। पुलिस ने महिला के प्रेमी को पकड़कर उसका फोन जब्त कर लिया है। महिला और प्रेमी के फोन की जांच की जा रही है।