मकड़ाई समाचार भोपाल।बाइक फिसलने केे बाद खंबे से टकराई वाहन चालक युवक की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी केे अनुुसार राजधानी केे शाहजहांनाबाद इलाके में रविवार रात करीब एक बजे स्पोर्ट्स बाइक के फिसलने से ईदगाह हिल्स में रहने वाले 31 वर्षीय अब्दुल लतीफ कुरैशी की मौत हो गई। जिस बाइक से वह गिरे उसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बताई गई है। शाहजहांनाबाद थाने के एएसआइ अनंत पांडे के मुताबिक अब्दुल लतीफ पीएनबी कालोनी ईदगाह हिल्स में रहते थे। लतीफ ने इंदौर से छह लाख की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। शनिवार रात करीब एक बजे बाइक से घर लौट रहे थे। पुराना पोस्ट आफिस के पास बाइक फिसल गई। वह बाइक के साथ घिसटते चले गए। बीस मीटर घिसटने के बाद सड़क किनारे लगे लोहे के पाइप से टकरा कर रुके। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी।बाइक फिसलने का कारण पता नही चल पाया।घटना का कोई चश्मदीद गवाह भी नही मिल पाया और न ही सीसीटीवी से कोई सुराग मिल पा रहा हैं किसी राहगीर ने उन्हे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां शाम 7 बजे उनकी मौत हो गई।