ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

बाघ के जबड़े से खींच लाई मां अपने 15 महीने के मासूम बच्चे को

मकड़ाई समाचार उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे गांव रोहनिया ज्वालामुखी में 15 महीने के मासूम बच्चे को बाघ ने अपने जबड़ों में भर लिया और उसे ले जाने लगा, लेकिन उस बच्चे की मां बाघ के सामने अड़ गई और उसने बाघ के जबड़े से अपने मासूम बच्चे को बचा लिया। इस घटना में मासूम बच्चे के साथ मां भी बुरी तरह से घायल हो गई है। मां और बच्चे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में दाखिल कराया गया है। यह घटना रविवार सुबह 11:00 बजे की है। इस घटना के बाद रोहनिया गांव में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक रोहनिया ज्वालामुखी में बाघ ने 15 माह के मासूम राजवीर चौधरी पिता भोला प्रसाद चौधरी पर हमला कर दिया था। राजवीर की मां पास में ही मौजूद थी, जिसने तुरंत ही बाघ को हमला करते हुए देख लिया और उसने दौड़ कर बाघ का सामना किया और अपने मासूम बच्चे को बचा लिया।

इस तरह हुई घटना

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से लगे हुए गांव रोहनिया में अर्चना चौधरी अपने मासूम बच्चे राजवीर चौधरी के साथ खेत में काम कर रही थी। बच्चा खेत में खेल रहा था, इसी दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ वहां पहुंच गया। मासूम को खेलता हुआ देखकर बाघ ने उस पर झपट्टा मारा, लेकिन ठीक इसी समय अर्चना ने बाघ को देख लिया और वह दौड़ पड़ी। बाघ ने मासूम को अपने मुंह मैं भरने के लिए जबड़ा फाड़ दिया था, लेकिन इसी दौरान अर्चना ने झपट कर अपने मासूम बेटे को बाघ के सामने से उठा लिया। हालांकि, बाघ का पंजा राजवीर की छाती और पीठ में लग गया। जब मां ने राजवीर को उठाया तो बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में अर्चना पति भोला चौधरी उम्र 27 वर्ष के दाहिने कन्धे, सीने, पीठ एवं जांघ में गंभीर चोट आई है।

- Install Android App -

जान पर खेल गई मां

अपने मासूम बच्चे के लिए अर्चना अपनी जान पर खेल गई थी। उसे इस बात का जरा भी अनुमान नहीं था कि जब वह अपने बच्चे को बचाएगी तो बाघ उस पर हमला कर देगा। बाघ ने जब उस पर हमला किया तो वह चीखने चिल्लाने लगी। अर्चना ने अपने बच्चे को अपने सीने से लगा लिया था और वह उसे अपने नीचे रखकर उस पर लेट गई थी। इस दौरान बाघ उसके पीठ पर अपने पंजे गड़ाता रहा। इस दौरान आसपास खेत में मौजूद अन्य ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े। ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ शोर-शराबा करते हुए बाघ की तरफ बढ़े तो बाग घबराकर जंगल के अंदर चला गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल मां बेटों को उठाकर खेत के सुरक्षित जगह पर ले गए। बाद में घटना की जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। हालांकि, वन विभाग के कर्मचारियों के आने से पहले ही ग्रामीण और घायल अर्चना के परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले गए थे।

अब भी सक्रिय बाघ

घटना के बाद भी बाघ जंगल में ज्यादा अंदर तक नहीं गया। अर्चना और राजवीर पर हमला करने के बाद बाघ ने गांव में ही एक अन्य स्थान पर बंधे मवेशी पर भी हमला कर दिया। हालांकि, वह मवेशी को भी नहीं मार पाया। ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशी की भी जान बच गई है। गांव के बहुत निकट बाघ के इस तरह सक्रिय रहने से ग्रामीणों में भय बना हुआ है।