युवा समाजसेवी करुणा शंकर शुक्ला ने की मदद स्वयं के वाहन से अस्पताल पहुँचाया लेकिन अस्पताल पहुँचते ही महिला व बालिका ने तोड़ा दम
मकड़ाई समाचार खंडवा हरसूद। सोमवार को दोपहर 3 बजे के लगभग हरसूद से बीड़ मुंदी रॉड पर हुए एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेजला के पास मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई। ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठे महिला पुरुष व एक बालिका की मौत हुई । दोपहर 3 बजे मार्ग से गुजर रहे करुणा शंकर शुक्ला युवा समाजसेवी सिराली हरदा फोर व्हीलर वाहन से गुजर रहे थे। घटना के वक्त बाइक सवार की मौत हो गई थी। श्री शुक्ला ने वाहन रोककर घायलों को देखा उस वक्त महिला व बच्ची की साँसे चल रही थी। उन्होंने तुरंत दोनो को अपने वाहन से हरसूद सरकारी अस्पताल लेकर गए। डायल 100 को भी फोन किया लेकिन वह समय पर नही आई। समाजसेवी करुणा शुक्ला ने महिला व बालिका को बचाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन अस्पताल पहुँचते ही दोनो ने दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्ति का नाम राजेश बिलोरे है। जो ग्राम वामनगॉव का बताया जा रहा है। फिलहाल हरसूद पुलिस जांच में जुटी हुई है। इधर परिजनों को जानकारी मिल गई बताया जा रहा है।