मकड़ाई समाचार खंडवा। पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ने में सफलता हासिल की जिला खंडवा के विभिन्न कस्बों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी वाहन चोरी में आरोपियों की कार्यप्रणाली को देखते हुए किसी गिरोह का काम लग रहा था। इसी को लेकर श्री विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया था तथा अनुभाग एवं थाना स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस के द्वारा लगाए गए विश्व स्तरीय सूत्र से जानकारी मिली कि खालवा से सिंगोट तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहा है । सूत्र अविश्वसनीय होने से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा जा कर पूछताछ की गई । युवक के द्वारा अपना नाम ईश्वर निवासी झूठपानी होना बताया किंतु अपने कब्जे की मोटरसाइकिल के बारे में संतुष्टि कारक जवाब नहीं दे पाया पुलिस के द्वारा विस्तार से पूछताछ करने पर ईश्वर ने सच्चाई बताते हुए कहा कि परसराम निवासी जमुनिया कला थाना खालवा से उसने मोटरसाइकिल खरीदी है। पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम भेजकर परसराम की तलाश कर खंडवा के रामनगर से उसे पकड़ा ।
घटना के तार खंडवा जिले व आसपास के जिलों से मोटरसाइकिल चुराने की घटनाओं से जुड़े पाए जाने पर परसराम से पुलिस ने जब गंभीरता से पूछताछ की तो वह स्वयं ही मोटरसाइकिल चोरी का मुख्य सरगना निकला वह पिछले डेढ़ वर्ष से विभिन्न हाट बाजारों से लगभग 40 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया है। उक्त जानकारी के आधार पर श्री विवेक से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्री प्रकाश परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में वाहन चोरी की पतारसी में लगी सभी टीमों को एक्टिव कर तत्परता से चोरी की 37 मोटरसाइकिल व गिरोह में शामिल आरोपियों को पुलिस के द्वारा तत्परता दिखा कर पकड़ा गया है।