मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के रहटगांव थाने के ग्राम टेमागांव के पास उन्द्राकच रोड पर एक खेत में रविवार सुबह मवेशियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार करीब 50 से अधिक मवेशियों में से लगभग 35 मवेशियों की ट्रक पलटने के बाद दम घुटने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों एवं पुलिस के जवानों के द्वारा ट्रक में फंसे मृत मवेशियों को बाहर निकाला जा रहा है। करीब 15 जिंदा बचे मवेशियों को गोशाला भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब 6 बजे के आसपास की है।
हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि ट्रक में मवेशियों को किस व्यक्ति के द्वारा किस जगह से भर कर कहा ले जाए जा रहे थे। फिलहाल मृत मवेशियों का पशु चिकित्सकों के द्वारा पीएम किया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने जेसीबी से गद्दा कर सभी मृत पशुओं को दफनाया जा रहा है।
एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया ने बताया कि सम्भवतः वाहन नर्मदापुरम जिले से होता हुआ छिदगांव रोड़ से टेमागांव की तरफ आ रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि पलटे वाहन में बैलों को भरकर ले जाया जा रहा था। जिसमें 35 की मौत हो गई है। वही करीब आठ से 10 मवेशी जिंदा बचे हैं। उन्होंने बताया कि पलटे वाहन के ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश की जा रही है।
SABHAR@BHASKAR