ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

बिग ब्रेकिंग न्यूज हरदा: पूर्व सरपंच व भाजपा नेता के बेटे बहु को बंधक बनाकर लूटे 50 लाख, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा। जिले के छिपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खमलाय में बीती रात अज्ञात 5 नकाबपोश बदमाशो ने एक मकान में घुसकर 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मकड़ाई एक्सप्रेस से  चर्चा में खमलाय निवासी पूर्व सरपंच व भाजपा नेता हीरालाल पटेल ने बताया कि वो हरदा रहते है। और खमलाय   गांव पर उनका बेटा और बहू दोनो रहते है।

 

सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात्रि मकान के ऊपर  बने फर्स्ट फ्लोर पर बेटा बहु सो रहे थे। देर रात अज्ञात 5 बदमाश  घर के पीछे से दीवार कूदकर घर में घुसे और रात में ऊपर कमरे के दरवाजे को बाहर से टामी नुकीले हथियार से खोलकर घर के अंदर घुस गए। आवाज आने पर बेटा बहु जाग गए।  बदमाशो के हाथो में 12 बोर की बंदूक कट्टा व अन्य के पास हथियार थे। बेटे आदित्य व बहु दिव्या के साड़ी से हाथ बांध दिए। गाली गलौच धमकी देकर

घर के अंदर तिजोरी से लगभग 1 किलो सोने के आभूषण व लगभग 30 से 35 हजार नगदी ले उड़े। बदमाशो के भागने पर बेटे बहु  ने हमे सूचना दी। देर रात साढ़े 4 बजे छिपाबड़ पुलिस मौके पर पहुंच गई । जब तक बदमाश भाग गए थे।

- Install Android App -

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे 7 दिनो से थे बंद

 

हीरालाल पटेल के घर चारो तरफ कैमरे लगे है। लेकिन जिस रास्ते से चोरों ने घर के अंदर एंट्री की उस रास्ते में लगे कैमरे पिछले 6 से 7 दिनो से बंद थे। अनुमान लगाया जा रहा है। चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर की रेकी की है।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सहित छीपाबड़ थाना प्रभारी व डॉग स्कावड की टीम भी गांव पहुंची। फिलहाल पुलिस आसपास गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चोरी की वारदात के बाद ग्रामीण भयभीत है। डॉग स्काड घटना स्थल से पीछे के दीवार होते हुए बारंगा रोड तक गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर इसी रास्ते से भागे है। ग्राम बारंगा के पास देर रात को एक फोर व्हीलर वाहन के निकलने की भी सूचना है।
ज्ञात हो की दो महीने पहले ग्राम  मांदला ने भी चोरों ने लाखो रुपए के सोने के आभूषण चुराए थे। वह चोरी की घटना का अभी खुलासा नही हुआ है।

इधर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन से चोरी की वारदात के संबध में चर्चा की तो उन्होंने कहा की छिपाबड़ एसडीओपी जांच कर रहे है। उनसे चर्चा कर लो। एस्डीओपी छिपाबड़ को मोबाइल पर  संपर्क किया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया।