हरदा । बीती रात साढ़े 11 खंडवा रोड पर मक्खन भोग ढाबे के पास एक डंफर सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन MP 09 CL 4690 सड़क किनारे डंफर में पीछे से जा घुसी। घटना इतनी दर्दनाक थी की फोर व्हीलर वाहन ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार को पीछे धकेल कर निकाला तो देखा ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड दिया था। घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी गई।
ब्रेकिंग