मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार दोपहर स्थानीय गौर कॉलोनी में शेखर पिता राधेश्याम उम्र 40 वर्ष निवासी कडोला उबारी ने स्वयं के द्वारा देशी कट्टे से गोली मार ली। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया। घटना के बाद सिविल लाइन टी आई राजेश साहू पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे। वही घटना स्थल में डॉग स्कवाड टीम भी पहुची। युवक ने स्वयं को गोली क्यो मारी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुचे।
इनका कहना है-
युवक ने स्वयं को नजदीक से गोली मारी है। गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मनीष कुमार अग्रवाल एसपी हरदा