बिग ब्रेकिंग न्यूज़: महाकाल की नगरी उज्जैन में साँपो की तस्करी करते हरदा के 3 युवक पकड़ाये, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गई।
मकड़ाई समाचार उज्जैन. महाकाल की नगरी में आज साँपो की तस्करी करने वाले 4 युवको को पकड़ा है। एसटीएफ को मुखबिर की सुचना मिली थी कि बाजार में कुछ युवक साँप बेचने की फिराक में है। उनके पास से तीन रेड सेंडबुआ सांप ज़ब्त किए गए. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गयी है.। पकड़े गए युवको में तीन युवक हरदा जिले के बताए जा रहे है।
इन सापों का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं और यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा बनाने में किया जाता है इसलिए इनकी डिमांड बहुत है. चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन एसटीएफ को एक मुखबिर ने सूचना दी थी.। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 दो मुँहे रेड सेंटबोआ सांपों को जब्त कर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त किये गए सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ से अधिक बताई गयी है.
ग्राहक की तलाश में थे यह तस्कर
एसटीएफ पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट कार की घेरा बंदी की गयी थी. तलाशी ली गयी तो उसमें से तीन सेंडबोआ सांप को जब्त किया गया. ये सांप दो मुंह के हैं और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करोड़ों में होती है.।
तिवारी ने बताया की स्विफ्ट कार पर सवार होकर चार लोग नरवर के पास पुराने टोल नाके पर खड़े होकर तस्करी के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. उसी दौरान एसटीएफ ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.। आरोपियों के नाम इमरान उम्र 35 वर्ष , रमजान उम्र 32 वर्ष, सुभान उम्र 30 वर्ष सभी हरदा के रहने वाले हैं और रामदीन 30 वर्ष उज्जैन हैं. आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस कार में ये सांप बेचने के लिए लाये थे उस कार को भी जब्त कर लिया गया है.।
फ़ोटो साभार। news18