बिग ब्रेकिंग न्यूज़ सिवनीमालवा : नहर में 30 वर्षीय युवती का मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। सूरजपुर नहर में एक युवती का शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर को डायल 100 को सूचना मिली थी कि एक युवती का शव नहर में तैर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाला। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि एक युवती का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष लग रही है। पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया। शव की शिनाख्त करने के लिये पुलिस के द्वारा आसपास थानों में पहचान के लिए सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद कुछ कहा जाएगा।