हरदा। छिपाबड़ थाना क्षेत्र में आज गोलीबारी की घटना से दहशत का माहोल बन गया। सूत्रों के अनुसार
शनिवार शाम को छिपाबड़ थाना क्षेत्र के हरदा रोड वाशिंग सेंटर पर बैठे एक युवक जीतू पंडित निवासी वावडिया थाना छीपाबड़ पर तीन फायर किए गए । युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक घटना स्थल पर खून से लथपथ हो गया। युवक को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। युवक को गोली मारकर अज्ञात बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जिला अस्पताल में भी भारी भीड़ थी। युवक पेशे से
डंफर मालिक है।फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। शव का पीएम रविवार सुबह होगा।