बिजली की समस्या को लेकर किसान हो रहे परेशान, पहुंचे विधायक संजय शाह से मिलने, विधायक ने कराया समस्या का त्वरित निराकरण
मकड़ाई समाचार हरदा। करताना विद्युत फिटर उप स्टेशन तजपुरा के उप स्टेशन मैं बिजली की समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान लंबे समय से परेशान थे। गुरुवार को भाजपा महामंत्री छोटू पटेल किसान बंधुओं के साथ विधायक संजय शाह के निवास पर अपनी समस्या का निराकरण करवाने के लिए पहुँच गए। जहां विधायक जी ने किसानों की बिजली संबंधित सभी समस्या सुनी इसके पश्चात बिजली विभाग अधिकारी राजेश अग्रवाल डीई साहब को निवास पर बुलवाकर किसानों की समस्या का निराकरण करने के लिए तुरंत किसानों के सामने निर्देशित किया। बिजली विभाग अधिकारी ने किसानों की बिजली की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देते हुए सभी किसानों को आश्वस्त किया। वहीं लगभग 10 गांव के किसानों ने तजपुरा पावर हाउस पर 5 एंपियर का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखवाने की भी मांग की की।
किसानों का कहना है अगर एक अतिरिक्त 5 एंपियर ट्रांसफार्मर रखा रहेगा तो क्षेत्र के किसानों की समस्या का निराकरण तुरंत हो जाएगा ज्ञात हो कि क्षेत्र की समस्या का निराकरण के लिए पिछले साल मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को छिपानेर तजपुरा करताना के किसानों ने आवेदन देकर अवगत करा दिया था उन्होंने बोला था तजपुरा पावर हाउस पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रख दिया जाएगा। जिससे किसानों को बिजली पर्याप्त मिलने लगेगी लेकिन अभी तक नहीं रखा उसी का परिणाम है कि आज किसान की मूंग की फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा। जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।
विधायक के निवास पर पहुंचे किसान बंधु
शंकर सिंह राजपूत ,महेश कशवा, कपिल जाट, दुर्गेश गुर्जर, सुदामा, सचिन, कल्लू राजपूत, दुर्गेश मुंगलिया, ज्ञान सिंह राजपूत, भूरेलाल राजपूत सहित क्षेत्र के किसान बंधु रहे उपस्थित थे।