मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा है कि लाक डाऊन की वजह से कमजोर एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ।
ऐसे समय में उन्हे विद्युत वितरण क. ने बिना मीटर रीडिंग के मन माने बिल थमा दिये हैं । इस वजह से उन पर आर्थिक बोझ और अधिक पड़ रहा है । दुसरी तरफ लोग बिल सुधरवाने विभाग के कार्यालय में जा रहे हैं । स्थिति ऐसी बन रही है की बिल जमा करने वालों से ज्यादा भीड़ बिल सुधरवाने वालों की हो रही है ।
संबंधित कार्यालय में कही भी कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है, इस वजह से लोगो के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ सकता है ।
अतः उक्त स्थिति को देखते हुए जन हित में संबंधित विभाग को निर्देश दे की आम लोगो के स्वास्थ एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस माह वसूली स्थगित की जाए एवं भविष्य मे सही मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिल दिये जाए ।
हेमंत टाले ने कलेक्टर महोदय से भी चर्चा करते हुए कहा है कि संबंधित कार्यालय में आम लोगों के लिये उचित व्यव्स्था की जाए क्यो की वहाँ छांव और पीने के पानी के अभाव में लोग घंटो परेशान हो रहे हैं और वहाँ सोशल डिस्टेन्स के भी कोई उपाय नहीं किये गए हैं दुसरी तरफ इन्ही सब बातों के लिये आम व्यापारियों पर दबाव बनाया जाता है ।