ब्रेकिंग
कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा... वाटर पार्क में हिंदू युवती को दो मुस्लिम युवकों ने किए अश्लील इशारे!  युवको ने युवती के पास आने की ...

बिजली बिल की वसूली स्थगित की जाए – हेमंत टाले

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा है कि लाक डाऊन की वजह से कमजोर एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ।

ऐसे समय में उन्हे विद्युत वितरण क. ने बिना मीटर रीडिंग के मन माने बिल थमा दिये हैं । इस वजह से उन पर आर्थिक बोझ और अधिक पड़ रहा है । दुसरी तरफ लोग बिल सुधरवाने विभाग के कार्यालय में जा रहे हैं । स्थिति ऐसी बन रही है की बिल जमा करने वालों से ज्यादा भीड़ बिल सुधरवाने वालों की हो रही है ।

- Install Android App -

संबंधित कार्यालय में कही भी कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है, इस वजह से लोगो के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ सकता है ।

अतः उक्त स्थिति को देखते हुए जन हित में संबंधित विभाग को निर्देश दे की आम लोगो के स्वास्थ एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस माह वसूली स्थगित की जाए एवं भविष्य मे सही मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिल दिये जाए ।

हेमंत टाले ने कलेक्टर महोदय से भी चर्चा करते हुए कहा है कि संबंधित कार्यालय में आम लोगों के लिये उचित व्यव्स्था की जाए क्यो की वहाँ छांव और पीने के पानी के अभाव में लोग घंटो परेशान हो रहे हैं और वहाँ सोशल डिस्टेन्स के भी कोई उपाय नहीं किये गए हैं दुसरी तरफ इन्ही सब बातों के लिये आम व्यापारियों पर दबाव बनाया जाता है ।