क्लस्टर क्रेडिट केम्प से मदद मिली
मकड़ाई समाचार हरदा। भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत मिले वाहन को किराये पर चलाकर अब राहुल परते अधिक आय अर्जित कर स्वयं व परिवार का भरण पोषण कर सकेगा। विकासखण्ड टिमरनी के ग्राम रायबोर निवासी राहुल परते के पास परिवहन सेवा के क्षेत्र में सवारी गाड़ी चलाने का अनुभव तो था, किन्तु उसके पास स्वयं का वाहन नहीं था।
राहुल बताता है कि उसे गांव में लगे क्लस्टर क्रेडिट कैम्प में भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के संबंध में जानकारी मिली। राहुल ने अपने आसपास चार पहिया वाहन नहीं होने के कारण योजना के तहत लाभ लेने का निर्णय किया। राहुल को स्वरोजगार योजना के तहत परिवहन सेवा बोलेरो के लिये यूनियन बैंक ऑफ इंडिया टिमरनी से 9.80 लाख रूपये को ऋण प्राप्त हुआ, जिससे उसने अपने स्वयं का बोलेरो वाहन क्रय किया।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने योजना के तहत राहुल को बोलेरो वाहन की चाबी सौंपी। उन्होने इस दौरान राहुल का माला पहनाकर स्वागत किया तथा उसे शुभकामनाएं दी। इस दौरान एलडीएम राहुल बजाज, शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा टिमरनी अमृत माणिक, क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सी.पी. सोनी, फील्ड इंस्पेक्टर आदिवासी वित्त विकास निगम सुनील बिल्लोरे उपस्थित थे।