करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण अपने सिर पर डलियां रखकर बचते हुए उसके पास पहुंचे और उसको पकड़कर रस्सी से बांध दिया
ललितपुर। एक बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को जमकर पीटा। इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया। मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। आरोपी के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
मामला ललितपुर जिले के थाना जखोरा के लखनपुरा गांव का है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे गांव में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त भीकम प्रजापति ने अपने 65 वर्षीय पिता पूरन पुत्र पतलू की पिटाई कर दी और 8 फीट ऊंची छत से नीचे फेंक दिया। पति को बचाने पहुंची 62 वर्षीय नन्नी बाई का सिर पकड़कर दीवार में दे मारा और उसे भी छत से नीचे फेंक दिया। उसके बाद सिगड़ी में जल रही आग उनके ऊपर फेंक दी। छत पर रखे ईंट-पत्थर मारकर पिता को सिर फोड़ दिया। यही नहीं दोनों को बचाने पहुंची 15 वर्षीय बेटी अंजलि पर भी उसने पत्थर बरसा दिए।
जब ग्रामीण बचाने पहुंचे तो उनके ऊपर भी पत्थर फेंके। करीब एक घन्टे बाद ग्रामीण अपने सिर पर डलियां रखकर बचते हुए उसके पास पहुंचे और उसको पकड़कर रस्सी से बांध दिया। उसके बाद घायल बुजुर्ग दम्पत्ति को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने नन्नी बाई को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल हुए पूरन को झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया। झांसी में पूरन को मृत घोषित कर दिया गया।