बेशर्म दोस्तो की शर्मनाक हरकत, छात्र को बंधक बनाकर की मारपीट सिर पर की पेशाब ,घिनौनी हरकत करने वाले युवकों पर मामूली धाराओं में FIR दर्ज
मेरठ थाना मेडिकल क्षेत्र में दीपावली के त्यौहार पर एक युवक का अपहरण कर उसके दोस्तो ने शर्मनाक हरकत की। युवक के ऊपर पेशाब कर दी। घटना का विडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे एक युवक के सिर के ऊपर अपहरण कर्ता पेशाब कर रहे है। पीड़ित युवक गिड़गिड़ा रहा है। यह विडियो मेरठ जिले का बताया जा रहा है। जैसे तैसे पीड़ित युवक उनके चंगुल से छूटकर भागा। और फिर परिजनो को आप बीती सुनाई। परिजनो ने अपहरण कर्ता युवकों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। जब विडियो वायरल हुआ। और मामले ने तुल पकड़ा तब कही जाकर रिपोर्ट लिखी गई। लेकिन वो भी मामूली धाराओं में।
मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है. यहां का रहने वाला 12वीं क्लास का छात्र अपनी मौसी के यहां मिठाई देने गया था। आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने उसको अपहरण कर बंधक बना लिया। इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों का जब मन नहीं भरा, तो उन लोगों ने छात्र के चेहरे पर पेशाब कर दिया।
परिजनों को छात्र ने बताई पूरी घटना
छात्र के गायब होने पर उसके परिजन पूरी रात उसको ढूंढते रहे. मगर, वह नहीं मिला. सुबह जैसे-तैसे छात्र अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई. परिवार का आरोप है कि वह पुलिस के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 16 नवंबर को दोबारा पुलिस के अधिकारियों से मिले। तब एफआईआर दर्ज की।
परिजनों का आरोप है की हल्की धाराओं में FIR दर्ज की ।
परिजनों का कहना है कि छात्र का अपहरण किया गया था. मगर, उसमें अपहरण की धाराएं नहीं लगाई गई है। उनको नहीं पता कि आखिर उनके बेटे के साथ ऐसा इन लड़कों ने क्यों किया है. परिजनों का कहना है कि छात्र अभी भी सदमे में है और किसी से नहीं मिल रहा है. वहीं, मामले में मेरठ पुलिस ने अवी शर्मा , आशीष मलिक, राजन और मोहित ठाकुर के खिलाफ नामजद और तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।