ब्रेकिंग
सर्व ब्राह्मण समाज ने हंडिया तट पर किया स्वच्छता कार्य, कल होगा भगवान परशुराम का पूजन,गौपूजन क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक शुक्ला को आया अटैक हुई मौत! पल भर में खुशिया बदली ग... हरदा : कलेक्टर श्री जैन के निर्देश ,जिले को स्वच्छ सुंदर बनाएं रखना है। : सड़क पर कचरा फेकने व दुकान ... कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं लवमैरिज का मामला - मेरी पत्नी लापता पत्नी वापिस दिलाओ ! हरदा जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,देखे वीडियो धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम युवक का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बेेटी कीें मेेंहदी रस्म में ,पिता की नाचते समय हार्ट अटैक सेे मौत

मकड़ाई समाचार अल्मोेड़ा। समय का कोेई भरोसा नही कब क्या हो जाए। खुशियां पल में मातम मेें बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा का है जहां बेटी की शादी में मेंहदी की रस्म के बीच खूब नाच-गानेे दौर चल रहा था। पिता भी हंसी-खुशी बेटी को विदा करने की उम्मीद में मेहंदी की रस्म के बीच नाच रहे थे लेकिन इसी बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अल्मोड़ा के धारानौला निवासी चंद्रशेखर लोहनी (61 वर्ष) के रूप में हुई है। चंद्रशेखर की बेटी की शादी हल्द्वानी के एक बरात घर में रविवार को होनी थी।नाच गानेे के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों ने उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।वैवाहिक कार्यक्रम में खलल न पड़े इसके लिए उनकी मौत की खबर परिजनों को नहीं दी गई। दूसरे दिन रविवार सुबह मामा दुल्हन को लेकर हल्द्वानी गए और रात में विवाह की रम्में पूरी कीं। लेकिन जिस घर में तीन दिन पूर्व विवाह की रौनक थी वहां अब सन्नाटा पसरा है। उनकी मौत पर परिजनों में कोहराम है। वैवाहिक कार्यक्रमों में किसी तरह का विघ्न न पड़े इसके लिए घर के मुखिया की मौत की सूचना दुल्हन समेत अन्य रिश्तेदारों को नहीं दी गई।  दुल्हन की मां भी बेटी के विवाह में शामिल होने हल्द्वानी नहीं जा सकीं और अपने पति की सुरक्षित वापसी का इंतजार घर पर ही करती रही। मामा-मामी ने उसका कन्यादान किया। सोमवार सुबह विदाई के बाद सबको दुल्हन के पिता की मौत की सूचना मिली। दुल्हन को भी तीसरे दिन अपने पिता की मौत की जानकारी मिली और उसने रोते-बिलखते विदाई ली।