सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। एशिया की प्रसिद्ध नम्बर दो की नवीन मिर्च मंडी बेड़िया में रविवार को किसान मिर्च लेकर पहुचे। यहाँ व्यापारियों द्वारा गणेश उत्सव के दिनों में मुहर्त किए गए। मिर्च व्यापरी ओमप्रकाश राठौड़ व भोलाराम कैथवास ने बताया कि रविवार को बेड़िया मिर्च मंडी में करीब 10 क्विंटल लाल मिर्च की आवक रही। 251 रुपये प्रति किलो के भाव से मिर्च खरीदकर व्यापारियों द्वारा पूजा अर्चना कर मिठाई खिलाकर मुहर्त किया गया। व्यपारियो ने बताया कि डंडीदार लाल मिर्च का भाव 150 से 180 रुपए किलो का भाव व फुलकट लाल मिर्च 200 से 251 रुपये प्रति किलो का भाव किसानों को मिला । वही व्यपारियो ने कहा कि इस वर्ष किसानों की मिर्च की फसल अच्छी है । इस वर्ष अच्छी क्वालिटी की लाल मिर्च के भाव अच्छा मिलेगा। आगे भी मिर्च की आवक बढ़ती जाएगी। इस दौरान व्यापारी संग अध्यक्ष समृद्ध गुर्जर, बिरजू वर्मा, बलराम कैथवास, वकील पठान, पिंटू सेट, धठाकुर सेठ, र्मेंद्र भाटिया, ठाकुर बिरला, संतोष राठौड़ आदि व्यापारी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग