ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

बेड़िया में दो महीने से आधार कार्ड केंद्र बंद होने से लोग हो रहे परेशान, अधिकारी व जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान

सुनील पटल्या बेड़िया। आज भारत में आधार कार्ड को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। इसका उपयोग सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट के रूप में किया जाता है। आधार कार्ड अब वह दस्तावेज बन गया है, जिसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता। बेड़िया नगर में आधार केंद्र बंद होने से लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां एसबीआई बैंक में आधार केंद्र चल रहा था। लेकिन पिछले दो महीने से वहाँ भी आधार नही बन रहे हैं। जिसके कारण लोगो को पड़ी परेशानिया उठाना पड़ रही है। बेड़िया के आस पास करीब 50 से 60 ग्रामीण क्षेत्र लगा हुआ है। उनके बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामीण कमल बिरला, मर्दाना के नरसिंग वर्मा व धरम बिर्ला ने बताया कि बच्चों के आधार बनाना और अपडेट करवाने के लिए बेड़िया में ही एक मात्र आधार केंद्र था लेकिन वहां भी बंद होने से 17 किमी दूर सनावद व बडवाह जाना पड़ रहा है। एसबीआई आधार संचालक संजय बिरला ने बताया कि आधार केंद्र तो चालू है पर बैंक में वैरिफायर के लिए अधिकारी नही होने से आधार नही बन पा रहे हैं। लोग रोजाना आधार केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन आधार केंद्र चालू नही होने से मायूस मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि बेड़िया में जल्द आधार केंद्र शुरू किया जाए ताकि लोगो को होने वाली परेशानीयो से छुटकारा मिल सके।