मकड़ाई समाचार हरदा। कोवीड 19 के चलते छोटे बड़े सभी व्यापारी का व्यापार बंद है। व्यापार को चलाने के लिए बैंक से जो ऋण लिया था अब वह ऋण कहा से दे इसी संदर्भ में हरदा के पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा। पत्र में लेख है कि वर्तमान में कोविड 19 महामारी चल रही है। बड़े छोटे व्यापारी व कर्मचारी व अन्य लोग का व्यवसाय नही चल रहा है और उनके द्वारा बैंक लोन ले कर मकान गाड़ी या व्यापार किया जा रहा है। व्यापार नहीं चलने से किस्त (EMI) नही भर पा रहे है बैंक दबाव बना रही है। जिससे उन पर मानसिक तनाव उत्पन्न हो रहा है। इसलिए बैंक की किस्तें अभी स्थगित करेंगे तो उन्हें राहत मिलेगी इनसे व्यापार न चलने से परेशान व्यापारियों को सहायता होगी।
ब्रेकिंग