बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे 59 फोरलेन सड़क निर्माण घटिया, निर्माण में गुणवत्ता की पोल खुली: ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बिश्नोई
अनिल उपाध्याय खातेगांव
इंदौर – बैतूल नेशनल हाईवे 59 फोरलेन सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए खातेगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बिश्नोई ने घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए, केंद्रीय सड़क परिवहन राज मार्ग मंत्रालय मंत्री श्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र लिखा हे।
खातेगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश बिश्नोई ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 फोरलेन सड़क निर्माण कार्य नानसा से पिडगांव एन एच 47 वर्ष 2021 में आपके मंत्रालय से स्वीकृत हुआ था जो वर्ष 2023 तक पूर्ण होना था जो आज तारीख तक अधूरा है ।उक्त रोड निर्माण में बहुत सारी कमियां है जो इस प्रकार है यह कि फोरलेन निर्माण के साथ ही सर्विस रोड का निर्माण किया जाना चाहिए जो की नहीं किया गया है ।जिस कारण दुर्घटना होती रहती है
फोरलेन निर्माण में जो विद्युत पोल एवं विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं व्यवस्थित नहीं लगाए गए हैं जिस कारण भविष्य में बड़ी जनहानि होने की संभावना है। फोरलेन निर्माण में ननासा से पिड़ गांव के बीच जितने भी फ्लाईओवर बनाए हैं उनके फरमे व्यवस्थित नहीं है अभी से ही आडे तिरछे से लग रहे हैं भविष्य में दुर्घटना की बड़ी संभावना है। पुल पुलिया निर्माण के बाद जो डामर चालू होता है उसमें गैपिंग है जिससे छोटे चार पहिया वाहन अनंयत्रित हो जाते हैं। जो भी दुर्घटना के कारण बनेंगे
फोरलेन निर्माण में खातेगांव बाईपास चालू होने से पूर्व ही जगह-जगह से धसने लगा है। उक्त रोड फोरलेन अभी चालू होने के आदेश भी जारी नहीं हुए हैं उसके पहले ही जगह-जगह से फूटने लगा है । श्री बिश्नोई ने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया है कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराए जाने हेतु मंत्रालय से एक जांच दल भेजकर रोड निर्माण गुणवत्ता की सही जांच कराई जाए।