बोंडगांव में ‘‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ के लिए 35.341 हेक्टेयर भूमि आवंटित, कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से मिली सफलता
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की मांग पर उद्यानिकी विभाग के ‘‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ की स्थापना के लिए कुल 35.341 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह भूमि खिरकिया तहसील के ग्राम बोंडगांव में आवंटित की गई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के विशेष प्रयासों से उद्यानिकी के सर्वांगीण विकास के लिये विकासखण्ड खिरकिया के ग्राम बोंडगांव में भारत सरकार के सहयोग से इजराइली तकनीक के साथ फल एवं सब्जी उत्पादन के लिये ‘‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ की स्थापना की जायेगी। उन्होने बताया कि इससे पूर्व इजराइल के सहयोग से प्रदेश के छिंदवाड़ा एवं मुरैना जिले में कृषि व उद्यानिकी की खेती के लिये उत्कृष्टता केन्द्र प्रारम्भ किये जा चुके है।
इजराइली तकनीक से फल और सब्जी उत्पादन बढ़ायेंगे जिले के किसान
सहायक संचालक उद्यानिकी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि विगत दिनों इजराइल दूतावास के कृषि विशेषज्ञ श्री याएर एशेल, डेनियल हदाद ने नीति सलाहकार श्री अर्पित कालीचरण के साथ हरदा में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल की उपस्थिति में कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना के लिये की जाने वाली तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की थी। यह उत्कृष्टता केंद्र भारत व इजराइल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रारंभ किया जा रहा है। इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से जिले के किसानों को उन्नत व आधुनिक तकनीक से खेती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।
कृषि मंत्री पटेल एक वर्ष से इस दिशा में कर रहे थे काम
हरदा विधायक एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की दूरदृष्टि राजनीतिक इच्छाशक्ति ने यह परियोजना को हरदा जिले में किसानों के लाभ हेतु स्थापित करवाने हेतु लगातार प्रयास किए हैं उनके विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर ने प्रेस को बताया कि गत 1 वर्ष से इस परियोजना पर कार्य किया जा रहा है कल ही हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इस कार्य हेतु बोंडगांव हल्के की खसरा नंबर 6,8,9/2, 12/1 एवं 14 व 15 को इस कार्य हेतु आवंटित किया है जिसका रकबा लगभग 35 हेक्टेयर से अधिक होगा विधायक प्रतिनिधि एवं किसान नेता अशोक गुर्जर ने बताया कि हरदा में एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना के पश्चात हरदा के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी उद्यानकी फसलों को बेचने हेतु लगातार सेंटर से मार्गदर्शन मिल पाएगा एवं वैज्ञानिक परिदृश्य को देखने व समझने हेतु अंतरराष्ट्रीय अनुभव के कृषि वैज्ञानिकों का लगातार संपर्क एवं मार्गदर्शन एक्सीलेंस सेंटर में प्राप्त होता रहेगा। खेती के नजरिया बदलने के साथ ही आर्थिक उन्नति भी होगी इस हेतू मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का हरदा के उद्यानिकी कृषकों ने आभार व्यक्त किया है एवं प्रसन्नता व्यक्त की।