ब्रेकिंग
खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ... हरदा हंडिया बड़ी खबर: रिद्धनाथ मंदिर व माँ नर्मदा का "नाभि कुण्ड" अनुमोदित तीर्थों की सूची में शामिल Majhi Ladki Bahin Yojana List: महाराष्ट्र सरकार ने जारी की लाभार्थी सूची, ऐसे देखे अपना नाम Ladli Behna Awas Yojana 1st Installment: इस दिन आएगी पहली किस्त, महिलाओं को मिलेंगे ₹25000 Old Age Pension Yojana: ऐसे करे आवेदन हर महीने मिलेंगे ₹1000

ब्राह्मण समाज का हरियाली उत्सव 11अगस्त को शिवगौरी की प्रतिमा का पूजन से किया शुरू।

हरदा। सावन माह ब्राह्मण समाज का हरियाली उत्सव 11अगस्त दिन रविवार को आयोजित किया गया जिसमे शिवगौरी की प्रतिमा का पूजन से शुरुआत की गई हरियाली उत्सव का महत्व बताया गया आयोजन की जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज की मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष रचना दुबे ने बताया पर्यावरण एवं सामाजिक एकता पारिवारिक रिश्तो की मजबूती को आधार बनाते हुए कार्यक्रम निर्धारित किये गये थे जिसकी शुरुआत मे ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ सुधा जोशी सरला साकल्ले निर्मला जोशी गायत्री दुबे पूजा भारद्वाज लता मिश्रा सरला पाराशर का सम्मान पूजन पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया इस दौरान सभी महिलाये भावबिभोर हो गई ।

- Install Android App -

कार्यक्रम का संचालन् कर रही कीर्ति तिवारी ने हरियाली उत्सव के महत्व बताते हुए कहा की आयोजन मे सभी शामिल कार्यक्रम हमारे जीवन मे कुछ नई सीख देते है। सचिव प्रीति गुहा ज्योति तिवारी दर्शना पांडे ने सब्जी श्रंगार प्रतियोगिता प्रथम विजेता संध्या चौरे मनीषा डाले उषा जी शानू शर्मा का सम्मान किया सोलह श्रंगार प्रतियोगिता प्रथम विजेता रही प्रतीक्षा उपाध्याय द्वितीय स्थान ममता पाराशर का अर्चना मिश्रा ज्योति जोशी जया साक्कले ने सम्मान किया गया हरियाली तीज सांग पर आयोजित पारम्परिक नृत्य मे अचला गुहा सोनाली तिवारी पूर्णिमा को खूब सराहा गया।

सभी आयोजित कार्यक्रम मे सभी विजेताओं को देवतुल्य पौधे दियें गये जिसे ज्योति शुक्ला एवं गुड्डी शर्मा वन नर्सरी द्वारा भेट मे दिये गये ।टिमरनी से मनीषा शर्मा निर्णायक योगमाया शर्मा ने अपने विचार रखे गये जिसमे आयोजन का अभी तक का ब्राह्मण समाज का सबसे सफल आयोजन मानते हुए सभी वक्तोओ द्वारा समाज के उत्थान के लिए महिलाओ को आगे आने के लिए प्रेरित करने करने पर जोर दिया गया कार्यक्रम के अंत मे सभी उपस्तिथ महिलाओ द्वारा तिंरगा लेकर वाक किया गया साथ हर घर तिरंगा सम्मान का संकल्प लिया गया कार्यक्रम का आभार दामिनी शर्मा ने किया ।