बड़ी खबर नेमावर: भूतड़ी अमावस्या महापर्व पर लाखों भक्त लगाएंगे नर्मदा में आस्था की डुबकी, 31 मार्च से 1 अप्रैल शाम तक नर्मदा पुल से वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध
मकड़ाई समाचार देवास ।; जिले के नेमावर में 1 अप्रैल से लगने वाला भूतड़ी अमावस्या महापर्व मेला जिसमें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पहुंचते हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये। पत्रकारों से चर्चा के दौरान एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा की आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 31 मार्च शाम से 1 अप्रैल शाम तक नर्मदा ब्रिज से वाहनों की आवाजाही पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा। आने वाले श्रद्धालुओं को 3 किलोमीटर पैदल चलकर नर्मदा तक पहुंचना होगा। उल्लेखनीय है कि भूतड़ी अमावस्या पर हंडिया नेमावर दोनो घाट पर लाखो की संख्या में भक्त पहुँचते है।