जयपुर। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है. बैंसला लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने आज जयपुर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. कर्नल बैंसला गुर्जर आरक्षण आंदोलन चलाने को लेकर देशभर में चर्चित हुये थे. कर्नल बैंसला के निधन से गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गई है। जैसे ही टीवी न्यूज चैनलों पर और सोशल मीडिया पर उनके निधन का समाचार सुना । उसके बाद गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनो द्वारा गहरा दुख व्यक्त कर कहा गया कि वह उनके जैसा समाज सुधारक व समाज को जगाने वाला न कोई था न कोई होगा। उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे राजस्थान मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली नोएडा, महाराष्ट्र सहित अन्य कई राज्यो में गुर्जर समाज मे शोक की लहर छा गई। भाजपा कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
ब्रेकिंग