मकड़ाई समाचार हरदा। श्री शेषावतार भगवान श्री रामानुज स्वामीजी का 1005 वाँ जन्म महोत्सव आज शुक्रवार 6 मई को बडी धूमधाम से श्री रामानुज कोट, हरदा में मनाया गया। जिसमें प्रात:काल से ही बडी संख्या में श्री रामानुज संप्रदाय के अनुयायी सहित अन्य भक्त् उपस्थित रहे। सर्व प्रथम भाष्यकार श्री रामानुज स्वामी जी का अभिषेक उपरांत पाठ, स्तुति अर्चना, महाआरती, भजन, प्रसादी-गोष्ठी का सभी भक्तों ने सानंद पुण्य लाभ प्राप्त किया।
रामानुज जयंती के पावन पर्व पर शहर के मंदिर रामानुज कोट में रामानुज जयंती पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। रंगोली और पुष्पों से श्रृंगार किया गया। भागवतो के द्वारा पाठ, रामानुज स्वामीजी का अभिषेक और पुष्पों से अर्चना वेंकटेश स्वामी द्वारा की गई।डॉ हेड़ा,श्रीमती डॉ सन्ध्या हेड़ा ,मुरलीधर मुंदड़ा, सर्वेश सोमानी,कपिल काबरा और अनेक गणमान्य मौजूद थे। जन्म उत्सव में श्रीखंड और चने का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई।