मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छग। कोंडागांव चुनावी वर्ष में लोगों को पार्टी से जुडऩे का सिलसिला जहां जारी है तो वहीं पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल होने वालों की संख्या भी कम नहीं है। ग्राम पंचायत बड़े बन्जोड़ा से भाजपा के 15 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार व विधायक मोहन मरकाम के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर गुरुवार को उनके समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालो में फरशुराम यादव धंसू राम पोयाम अमित पोयम रति राम ,पोयम सूकबू पोयाम हेमकुमार पोयाम मुकेश पोयम ,आजाद पोयाम जितेद पोयाम श्यामलाल पोयाम मनोज बघेल ,धारा सिंह बघेल राजेश , मुन्ना यादव, उमेश यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे|
ब्रेकिंग