मकड़ाई समाचार हरदा। विगत दिनों रतलाम में भाजपा नेताओं द्वारा महिला सौष्ठव प्रतियोगिता के नाम पर हनुमान जी की प्रतिमा के सम्मुख जिस प्रकार अश्लील प्रदर्शन किया गया और आए दिन देश एवं प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा भारतीय संस्कृति के खिलाफ बयानों सहित प्रदेश व केंद्र की जनविरोधी सरकार की सद्बुद्धि के लिए जिला युवक कांग्रेस शनिवार (11मार्च) को हनुमान चालीसा का पाठ करेगी।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ने बताया कि, युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया की मंशानुसार युवक कांग्रेस ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान किया है। इसी क्रम में भाजपा सरकार व नेताओं के भारतीय संकृति और जन विरोधी बयानों और नीतियों के खिलाफ ईश्वर से भाजपा नेताओं और सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए टिमरनी नगर के शुक्रवार शंकर मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर पर सांय 7: 00बजे हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करेंगे।