मकड़ाई समाचार हरदा – सर्व ब्राह्मण समाज संगठन सदस्यो ने गुरुवार को एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा को सौंपा।सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा के मध्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने ग्वालियर में खुले मंच से कहा कि ब्राह्मण एवं बनिया हमारी जेब में है। पार्टी नेताओं द्वारा ऐसे शब्दों के प्रयोग का ब्राह्मण समाज विरोध करता है।पार्टी विचारधारा का संगठन यदि समर्थन करता है तो इसका यह मतलब नहीं कि समाज के लोग पार्टी के गुलाम है। सनातन धर्म के लोग किसी के जेब में नही होते है।भाजपा दल के प्रमुख नेताओं को इस तरह की बयानबाजी करने वालो को समझाइश देनी चाहिए,अन्यथा ब्राह्मण समाज सम्पूर्ण मप्र में ऐसे नेताओं के खिलाफ, विरोध प्रदर्शन करेगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा नेता मुरलीधर राव को सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण एवं बनिया समाज से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ सम्पूर्ण मप्र में ब्राह्मण समाज विरोध प्रदर्शन करेगा।ज्ञापन सौंपते समय सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर,महामंत्री सुनील तिवारी,संरक्षक चंद्रकांत शुक्ला, मनोहरलाल शर्मा,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,राजेश पुरोहित,महेश शर्मा,प्रवीण शर्मा,सुभाष शर्मा सहित समाजजन उपस्थित थे।