भाजपा विधायक ने 5 साल से नहीं ली व्यापारियों की सुध, अब व्यापारियों की नाराजगी चुनाव में झेलना पड़ेगा, देखे विडियो
केके यदुवंशी
सिवनी मालवा।विधानसभा 136 में विकास का इतिहास रचने की बात भाजपा प्रत्याशी कर रहे है। लेकिन जमीनी हकिकत कुछ ओर ही बया कर रही हैं। जब पांच सालों में भी सिवनी मालवा के व्यापारियों की समस्या का समाधान नही हुआ तो आनन फानन में व्यापारियों ने गुरूवार देर रात को एक बैठक का आयोजन सेठ बिहारीलाल अग्रवाल छोटा भवन में किया। जिसमें वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा के सामने व्यापारी अपना दुखडा सुनाते रहे।
कुछ व्यापारियों ने तो यहा तक कह दिया कि विधायक जी आप पांच सालों में भी व्यापारियों की कोई सुध नही ली जब भी व्यापारी अपनी समस्या लेकर आपके पास जाते थे तो आपने हमेशा ही समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया। बैठक में व्यापारी भाजपा प्रत्याशी प्रेमशंकर वर्मा पर जमकर बरसे। व्यापारी और भाजपा प्रत्याशी के बीच तीखी बहस रात 10 से 15 मिनिट तक चलती रही। जैसे ही व्यापारियो को यह जानकारी मिली की बैठक में कुछ लोगों के द्वारा विडियो बनाया जा रहा है तो व्यापारियों के सुर बदल गए और कुछ व्यापारी कहने लगे कि यह हमारे परिवार का मामला है।
लेकिन विकास के हवाई किले जो बनाए गए है वो एक पल में ही ढहते हुए नजर आ रहे थे। विधायक प्रेमशंकर वर्मा भी कोई संतोषजनक जबाब नही दे पाए। बैठक के बाद जब विधायक प्रेमशंकर वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि हमने हमारे व्यापारी साथियों के साथ बैठक रखी थी समस्याएं तो रहती है हमेशा एक समस्या खत्म नही होती और दूसरी आ जाती है समस्याओं के लिए ही तो हम बैठें।