भाजपा विधायक संजय शाह को उल्टे पैर लौटाया, भाजपा समर्थक बोले, कांग्रेसियों ने शराब पीकर ऐसा कृत्य किया, विधायक ने गांव में सब कुछ दिया। उनको वोट देगे
टिमरनी। बीती रात जनसंपर्क के दौरान जैसे ही भाजपा प्रत्याशी संजय शाह ग्राम खिड़की वाला पहुंचे। इस दौरान विधायक से नाराज ग्रामीणों ने उन्हें गांव से लोट जाओ के नारे लगाते हुए विरोध किया। वही युवाओं ने अभिजीत शाह जिंदाबाद के नारे लगाए। इस हंगामे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगो की प्रतिक्रिया सामने आई। वही भाजपा समर्थको ने सोशल मीडिया पर अभिजीत शाह और कांग्रेस को कहा की शुरुआत तुमने की अंत हम करेगे।। वही शांति के टापू कहे जाने वाले टिमरनी का माहौल खराब करने की कोशिश मत करो भाजपा नेता ने हिदायत दी।
वही एक अन्य समर्थक ने कहा की टिमरनी में हम 15 से 20 लड़के बिना शराब पिए ही तुम्हारा काफिले पर भारी है। टिमरनी में भी तुम्हे प्रचार करने आना है।
भाजपा विधायक प्रतिनिधि बोले।
भाजपा विधायक प्रत्याशी संजय शाह के विरोध के बाद मोर्चा संभालते हुए विधायक प्रतिनिधि अखिलेश बांके ने सोशल मीडिया पर लिखा की।
कांग्रेस और अभिजीत शाह सुन ले टिमरनी विधानसभा शांति का टापू है और टिमरनी का विकास श्री संजय शाह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है चुनाव के चक्कर में टिमरनी विधानसभा में माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करें क्योंकि टिमरनी विधानसभा में इस प्रकार का माहौल नहीं है कोई मतदाता किसी को वोट दे यह दबाव नहीं है लेकिन कांग्रेस और अभिजीत शाह इस प्रकार का माहौल खड़ा कर रहे हैं इसका जवाब टिमरनी विधानसभा की जनता एवं टिमरनी की ईमानदार मतदाता जरूर देगी।
वही गांव के खिड़की वाला के दीपक राजपूत सहित चार पांच अन्य लोगो ने एक वीडियो के माध्यम से कहा की
कांग्रेसी लोगों के पास आज जब विरोध और अपना प्रचार के लिए कोई विषय नहीं बचा तो अपने कांग्रेसी साथियों को दारू पीला कर अपनी निचली सोच और कांग्रेस पार्टी के संस्कारों को परिचय दे रहे है, माननीय कांग्रेसीयो जिस ग्राम में आप संजय शाह जी के विरोध का प्रयास कर रहे है, उस ग्राम की विकास की नींव और सारी सुविधाएं देने वाले हमारे संजय शाह जी है। आपकी निचली प्रचार प्रणाली ने आपके संस्कारों का परिचय दिया है। खिड़कीवाला ग्राम का प्रत्येक ग्रामवासी विधायक जी के विकास कार्यों की सरहाना करता है, खिड़कीवाला पुल, यात्री प्रतीक्षालय, पानी टैंकर, नल जल योजना, सड़के इस्त्यादि मूलभूत सुविधाएं से खिड़कीवाला ग्राम को संजय शाह जी ने संवारा है।