थाना ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां ट्रक और लोडर की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
दरअसल, पूरी घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बे की है। बताया जा रहा है कि पतारा हिरनी गांव निवासी नरेंद्र अपने भाई सुनील और सतीश के साथ मिलकर शटरिंग का काम करते थे। दोनों लोडर से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक और लोडर की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक साढ़ क्षेत्र के हिरनी गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। घाटमपुर थाना प्रभारी रामबाबू ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।