मकड़ाई समाचार हरदा। सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या व भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा तट हंडिया में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग आवश्यक तैयारियां करते है। इन तैयारियों की समीक्षा के लिये कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक 21 सितम्बर को आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम ने बताया कि यह बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगी। बैठक में हरदा व टिमरनी के एसडीएम, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत वितरण कम्पनी, यातायात प्रभारी, जनपद व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा हंडिया ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
ब्रेकिंग