घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गुरुवार को एक सड़क हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबरों के अनुसार यह घटना धमतरी के नगरी क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां ग्राम कुम्हड़ा के पास केरेगांव में भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे एक की व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हड़इन मंदिर के पास 31 मार्च की सुबह भूसे से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक भूसा भरकर नगरी क्षेत्र के ग्राम परसा पानी से बालोद जिले के गुंडरदेही जा रहा है। मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया।
ट्रक में दबने से इसमें सवार मजदूर लोमन ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मजदूर गुरेंद्र साहू पिकरीपार, चेतन साहू बरबसपुर, फकीर साहू पेंड्री और संतराम साहू बरबसपुर घायल हो गए हैं है। सूचना पाकर पुलिस विभाग की हाईवे पेट्रोलिंग टीम क्रमांक दो और केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।