मकड़ाई समाचार भोपाल। गुर्जर समाज समिति भोपाल अध्यक्ष सीए रामनिवास गुर्जर को केंद्र सरकार के द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति पर सामाजिक बंधुओ ने उन्हें बधाई शुभकामनाए दी। डायरेक्टर बनने पर गुर्जर समाज ने प्रधानमंत्री मोदी जी का और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हैं और राम जी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
भारत सरकार वित्त मंत्रालय वित्तीय सेवा विभाग
नई दिल्ली दिनांक 9 मार्च, 2023
आदेश
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम की धारा 9 [धारा 1(ए)] और धारा 10 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए। 1976 (1976 का 21), केंद्र सरकार एतद द्वारा श्री राम निवास गुर्जर निवासी मकान नंबर 138 ए, अलकापुरी, हबीबगंज, भोपाल, मध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, इंदौर – 452010 के निदेशक मंडल में निदेशक के रूप में नियुक्त करती है। (मध्य प्रदेश), उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
जारी कर्ता आदेश
अब्दुल गुफरान अवर सचिव भारत सरकार