मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल– सोमवार को सतपुड़ा भवन में अचानक आग लग गई। भीषण आग की लपटे इतनी तेज थी की। भवन को खाली कराया गया। लेकिन फिर बड़ा नुकसान हुआ है। कई फ़ायर ब्रिगेड पहुँचने के बाद भी आग पर क़ाबू नही हो पाया। इस भवन में आदिम जाति कल्याण विभाग है। आग 3 फ़्लोर पर लगी आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जल कर राख हो गए।
आग 4 फ़्लोर पर स्वास्थ्य विभाग के ऑफ़िस तक जा पहुँची आग की लपटें, !भवन में फ़ायर सेफ़्टी के इंतज़ाम नहीं होने से आग बेकाबू हो गई। और बड़ा नुकसान हो गया।

ज्ञात हो की दो दिन पहले बगलेश्वरी धाम नर्मदा पुरम के पीठाधीश्वर पूज्य प्रेम साई महाराज द्वारा अपने ऑफिशियल पेज पर लिखा था। मन विचलित हो रहा कोई बड़ी घटना मध्यप्रदेश में होने वाली है। सतर्क रहे। और उनकी भविष्यवाणी आज सच साबित हुई।