हरदा – सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा रविवार को बादर फार्म हाउस परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे रोपे।इस दौरान बिल्व पत्र,नीम,आम,अमरूद मोगरा,गुलमोहर, सहित अन्य प्रकार के पौधे मंत्रोच्चार के साथ रोपे गए।समाज के सदस्यों ने शपथ लेकर संरक्षण का संकल्प भी लिया।पौधरोपण प्रभारी दीपक शुक्ला ने बताया कि लगातार 10 वें रविवार को समाज के सम्मानीय सदस्यों ने इस दौरान 15 पौधे रोपे है।
।समाज के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि समाज द्वारा सदस्यों के जन्मदिवस,विवाह वर्षगांठ,पुण्यतिथि को स्मृति में संजोए रखने के लिए विशेष रूप से पौधरोपण की मुहिम चलाई गई है।इस अवसर पर पंडित आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित मनोहरलाल शर्मा ने समाज द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण की जानकारी दी।स्वागत उद्बोधन नितेश बादर ने दिया। अंत में आभार महामंत्री लोकेश शर्मा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक मनोहरलाल शर्मा,चंद्रकांत शुक्ला, बीपी तिवारी,आचार्य ओमप्रकाश पुरोहित,कैलाश बादर,सुधीर शुक्ला,रोहित तिवारी,अतुल शुक्ला, टीटू पंडित,योगेश सिटोके,कथावाचक पंडित प्रफुल्ल दुबे,गोविंद तिवारी,महामंत्री लोकेश शर्मा,महामंत्री उत्तम तेनगुरिया,नितेश बादर,दीपक शुक्ला,अनुराग पांडे,गजानंद डाले,मनीष व्यास,संदीप पुरोहित,शुभम शर्मा,अमित दुबे, नवीन शर्मा,आयुष साकल्ले,चिंटू शर्मा सहित समाजजन उपस्थित थे।