ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर: कलेक्टर सोनिया मीणा ने नाले की जगह पर दुकान के अवैध निर्माण पर लगाई रोक!

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। नर्मदापुरम हरदा मेंन रोड बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने बस स्टैंड के पास राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट द्वारा नाले की जगह पर दुकान निर्माण कार्य कलेक्टर को शिकायत के बाद रुक गया है। इस मुद्दे को मीडिया ने लगातार समाचार प्रकाशित किया था। पार्षद दीपक बाथब और वार्डवासियों के विरोध के बाद कलेक्टर ने दुकान निर्माण पर रोकने का आदेश दिया है। वार्ड वासियों ने भी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर काम रुकवाने की मांग की है। और नगर पालिका के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए काम किया जा रहा था पार्षद ने जनसुनवाई में इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी जिस पर कलेक्टर ने नगर पालिका को काम रूकवाने का कहा था। नगर पालिका ने भी आदेश जारी कर किया लेकिन काम नहीं रख पाया

जिला कलेक्टर  के द्वारा काम रोका गया उन्होंने कहा कि अब अगर काम चालू हुआ तो कार्रवाई होगी।

पार्षद और वार्ड वासियों ने सौंपा था ज्ञापन,

निर्माण कार्य को लेकर नायब नाजिर बिशन सिंह रघुवंशी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था। पार्षद और वार्ड वासियों ने कहा था कि शासकीय नियम कानून कायदे की एवं धारा की अवहेलना की जा रही थी। नगर पालिका की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इस मामले में पार्षद सहित वार्ड वासियों का कहना था कि जनहित में निर्णय लेते हुए जिले की टीम निर्माण की जांच करें और ट्रस्ट का लेखा जोखा भी देखें। उन्होंने कहा था कि यदि नाले की जगह पर निर्माण हो गया तो पानी निकासी में काफी दिक्कत होगी । नाले के ऊपर सेटिंग लगाकर बंद करने का प्रयास किया जा रहा था

जल भराव से 3000 रहवासी होंगे परेशान बारिश में होगा बाढ़ का खतरा

यहां कुछ दुकानें बन हो चुकी हैं, शूटर भी लग गई है जबकि कुछ का निर्माण कार्य जारी था जिस पर पार्षद और लोगों की विरोध के बाद काम को रूकवाया गया है। नाला पाटने के कारण इससे लगे बस स्टैंड पर पानी भरने की पूरी-पूरी संभावना है। साथ ही आसपास के रहवासी क्षेत्र में पानी भर जाता है। बारिश के मौसम में जल भराव से रहवासी परेशान हैं। नाले के पानी का निकास होता था, लेकिन उसकी जगह एक पतली सी नाली बना दी है। बारिश में ज्यादा पानी बरसने ने निकास नहीं हो पाता और आसपास के क्षेत्र में लोगों के घरों में घुस जाता है। नाले की जगह में हो रहे निर्माण को रोका जाना चाहिए।

- Install Android App -

मामले में वार्ड वासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। यहां दुकान निर्माण होने से स्टेट बैंक कॉलोनी सहित अन्य जगह में निकासी नहीं होगी। पानी नहीं निकलने से गोटिया पुरा वार्ड 14 भी इसकी चपेट में आ जाएगा। पार्षद ने एसडीएम सहित सीएमओ को भी इसकी कंप्लेंन की थी अब यहां काम रुक गया है।

भवन निर्माण अनुज्ञा की समाप्त हुई थी समय अवधि

दुकान निर्माण में भी नगर पालिका की शर्तों का उल्लंघन हो रहा था। भवन निर्माण अनुज्ञा की समय अवधि भी समाप्त हो गई थी। इसके साथ ही नक्शा के विरुद्ध कार्य किया जा रहा था। पार्किंग की जगह नहीं है, ऑनलाइन सूचना नहीं दी गई थी। शौचालय नहीं है वहीं पर्यावरण के लिए भी जगह नहीं छोड़ी गई थी। नगर पालिका ने काम रूकवाने नोटिस दिया था उसके बाद भी काम नहीं रुक कलेक्टर को शिकायत के बाद काम रूक गया है। पार्षद ने कहा कि अगर अब काम होता है तो कलेक्टर से फिर से शिकायत की जाएगी।

इनका कहना है।

मेरे द्वारा जनहित में मामला उठाया गया है मेरे वार्ड नंबर 14 के 3000 नागरिकों का सवाल है जो अधिक बारिश में जल भराव की समस्या से जूझ सकते हैं मुझे किसी से दुश्मनी नहीं है जिन नागरिकों ने मेरे ऊपर भरोसा किया है मैं ईमानदारी से लड़ाई लड़ रहा हूं मेरे पास पूरे कागज है और मैंने जो शिकायत की है वह सही की है।

समाज सेवी पार्षद 

दीपक बाथब सिवनी मालवा।