विनोद भिलाला
मकड़ाई समाचार मगरधा हरदा।
ग्राम में पुरानी परंपरागत बनाई जाती है दीपावली पर्व
पर ग्राम मगरधा में दीपावली के एक दिन बाद गोवर्धन पूजा के दिन सभी ग्रामवासी ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी संतोष जी पारे के निवास पर एकत्र होकर होते हैं वहां पर मिलन समारोह के रूप में दीपावली पर्व की एक दूसरे को बधाई देेेते है। आज गोवर्धन
पूजन के दिन गॉव के लोगो ने पिछले एक साल में जिन लोगो की मृत्यु हुई है। उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया जाता है उसके उपरांत ग्राम की समस्याओं पर विचार किया गया ब सुभाष जी शर्मा द्वारा ग्राम को स्वछता अभियान से जोड़ने के लिये ग्रामीणों से निवेदन किया उसके उपरान्त ग्राम की हर गलियों से सभी एकत्र होकर धानी का प्रसाद घर घर से लिया जाता है । और ऐसे ही सभी ग्राम वासियों से मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी ब राम मंदिर पहुच कर फटाकों ब जय श्री राम के नारों के साथ त्यौहार को धूमधाम से मनाया।