मजदूर परिवार की रेप पीड़ित बच्ची की दवाइयों के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी 40 हजार की तत्काल सहायता
फोन पर पीड़िता की माँ ने कहा हमारे पास दवाइयों के खरीदने के लिए पैसे तक नहीं है मंत्री जी हम क्या करें…… माँ को बेटे( मंत्री जी)का जवाब…. मैं हूं ना
मकड़ाई समाचार खरगोन/हरदा/भोपाल। खरगोन जिले के महेश्वर मे मार्च 2022 को एक मजदूर परिवार की बच्ची से रेप की घटना हुई थी। जिला प्रशासन ने पीड़ित बच्ची को एम वाय अस्पताल इंदौर में इलाज के लिए भेजा था। इलाज के उपरांत बच्ची वापस खरगोन आ गई थी। मजदूर गरीब परिवार से होने के कारण पीड़ित बच्ची के माता-पिता बच्ची के उपचार का खर्च उठाने में असमर्थ है। खरगोन से आपरेशन के बाद बच्ची की माँ ने कृषि मंत्री एवं खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को फोन पर बताया कि हम सभी अधिकारी , महेश्वर के बड़े बड़े नेताओं के पास गए लेकिन किसी ने कोई मदद नही की जिस से हम बड़े परेशान हो गए है। बच्ची का दर्द बढ़ता जा रहा है और हमारी कोई मदद नही कर रहा है। मजदूर पिता के पास दवा खरीदने तक के पैसे नहीं हैं।
पीड़िता की माँ की बात सुन कृषि मंत्री कमल पटेल ने फोन पर कहा कि माँ चिंता ना करें मैं हूं ना। मंत्री पटेल ने तत्काल प्रभाव से अपनी स्वेच्छानुदान राशि मद से पीड़िता के परिवार को 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पीड़िता के पिता मोहन विश्वकर्मा के खाते में स्थानांतरित करवाई है।