ब्रेकिंग
Harda kheti kisani: भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM ... हरदा: सिर्फ बेटी वाले परिवारों को स्कूल, कॉलेज, होटल व नर्सिंग होम्स में मिलेगी छूट:  शासकीय कार्याल... Big news harda: शीत लहर के कारण 14 जनवरी को स्कूलों में रहेगा अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश। Hero Splendor Plus New Price: अब महंगी हुई भारत की सबसे पॉपुलर बाइक, जानें नए दाम और खासियतें हरदा: संगठन महापर्व जिला निर्वाचन का अंतिम चरण पूर्ण!  11 से 25 जनवरी तक मनाया जाएगा संविधान गौरव द... MP Kisan News: मकर संक्रांति पर किसानों के लिए खुशखबरी, खाते में आ सकते हैं ₹150 प्रति हेक्टेयर! Gold Silver Rate Today: मकर संक्रांति से पहले सोने की कीमतों में गिरावट, जानें 24 कैरेट और 22 कैरेट ... Sariya Cement Today Price News: मध्य प्रदेश में बढ़ीं सरिया और सीमेंट की कीमतें, जानिए आज का रेट MP Atithi Shikshak Bharti 2025: मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, अंतिम तिथि 31 जनवरी! तुरंत ... PM Awas Yojana Survey 2025: ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए खुशखबरी, जानिए कैसे जुड़वाएं सूचि में अपन...

Harda: मतगणना से पहले कॄषिमंत्री के बेटे ने व्हाट्सएप्प ग्रुप पे दी खुली धमकी ! 

जो खेल करना है करो, सोमवार करा लेंगे जमानत , कहा 2 घंटे पुलिस थाना व हॉस्पिटल रहेंगे बन्द !   मुस्लिम क्षेत्र में  बुलडोजर से सफाये की भी लिखी बात !

– कांग्रेस ने की  चुनाव आयोग से शिकायत

हरदा : चुनाव 2023 के मतगणना को सिर्फ 2 दिन शेष हैं।  शुक्रवार की शाम मंत्रीपुत्र ने विधानसभा 135 नामक एक  ग्रुप में मेसेज करते हुए कई आपत्तिजनक बातें लिखीं।  कांग्रेस के प्रत्याशी रामकिशोर दोगने ने पत्र द्वारा चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है ।
उन्होंने शीघ्र सुदीप पटेल की गिरफ्तारी की मांग की है। मतगणना स्थल पर सुदीप पटेल के होने से गंभीर  घटना घटित होने की बात कहते हुए स्थल पर भयरहित निष्पक्ष माहौल देने की बात की है।

सुरक्षा के प्रबंध –
इधर, मतगणना स्थल पर सुरक्षा के प्रबंध को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। मालूम हो इसके पूर्ववर्ती चुनाव  के दौरान  मतगणना स्थल पर धक्का मुक्की व आपसी झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं।  मतगणना स्थल  के बाहर अमूमन हर चुनावी साल मतगणना के दौरान भारी  जमावड़ा होता है। इकट्ठा  लोगों की भीड़ सरकारी कालेज से  परशुराम चौक तक फैली होती है।

ज्ञात हो, यहीं पर सिविल लाइन में न्यायाधीश  व सरकारी अधिकारियों के  निवास स्थल हैं। भगवती नर्सिंग होम के साथ ही नपा का फायर स्टेशन भी है।  प्रशासन ने 144 धारा लागू की है ।

क्या है शिकायत –

प्रति,

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मध्य प्रदेश भोपाल.

हरदा, दिनांक :- 01/12/2023

विषय :-

मध्य प्रदेश के विधानसभा 135 हरदा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल द्वारा मतगणना दिनांक को गणन अभिकर्ता एवं आम जनमानस को खुली धमकी दी जाने की शिकायत के संबंध में।

महोदय जी,

उपरोक्त विषय अंतर्गत मध्य प्रदेश की विधानसमा क्र. 135 हरदा म.प्र. के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमल पटेल जो कि वर्तमान में कृषि मंत्री भी है, के पुत्र सुदीप पटेल द्वारा अपने मोबाईल नम्बर 7354513706 से भारतीय जनता पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप विधानसभा 135 में अपने कार्यकर्ताओं को भडकाते / उकसाते हुए व्हाट्सप ग्रुप पर लिख रहे है कि

- Install Android App -

अपन हर तरह से तैयार है, दो घंण्टे के लिए हरदा जिले के थाने और हॉस्पिटल बंद रहेगें, जो खेल करना है करो, मैं सुदीप बोल रहा हूँ, जीत अपनी पक्की है, घर से नही निकलना चाहिए, खुला खेल करो, खुल्ली छूट है, हरदा जिले का कोई डॉक्टर प्राथमिक उपचार नही करेगा, कमर के नीचे चोट हो, 307 नही लगे बस, बाकी जमानत पक्की है, सोमवार को कोर्ट खुलते से ही, सुबह 11 बजे,

इस तरह की खुली धमकी अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सुदीप पटेल द्वारा दी जा रही है जो की लोकतंत्र की मर्यादा और लोकतंत्र के खिलाफ है ज्ञात हो कि भा.ज.पा. प्रत्यासी कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल आपराधिक प्रवृत्ति के है एवं सुदीप पटेल के विरूध कई अपराध पंजीबद्ध रहे है। जिसके चलते तत्कालीन हरदा कलेक्टर महोदय द्वारा सुदीप पटेल के विरूध पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही की गई है। यदि सुदिप पटेल मतगणना के दिन मतगणना स्थल विधानसभा क्र. 135 हरदा एवं हरदा जिले में रहते हैं तो निश्चित रूप से बड़ी एवं गम्भीर घटना घटित हो सकती है। सुदीप पटेल के मतगणना स्थल पर रहते हुए निष्पक्ष व भयरहित मतगणना नही हो सकती।

पूर्व में भी सुदीप पटेल द्वारा उक्त व्हाट्सप ग्रुप पर जैन, सिन्धी समाज के विषय में अर्नगल बाते एवं अल्प संख्यक मुस्लिम समुदाय के क्षेत्रों में बुलडोजर चलाने की धमकी लिखकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति भा.ज.पा प्रत्यासी के पुत्र सुदीप पटेल को तुरंत गिरफ्तार कर मतगणना स्थल पर आना वर्जित किया जावे एवं सुदीप पटेल के विरूध सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डराने धमकाने व आपराधिक कार्य करने हेतु उकसाने के लिए अपराध पंजीबद्ध दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे।

संलग्न :- व्हाट्सएप ग्रुप पर की गई चैटिंग।

भवदीय

(डॉ रामकिशोर दोगने) प्रत्याशी विधानसभा 135 हरदा भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस

प्रतिलिपि-

1. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारत सरकार, नई दिल्ली की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत।

2. मुख्य सचिव, म.प्र. शासन भोपाल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत। 3. पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत ।

4. जिला निर्वाचन एवं दांण्डाधिकारी हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत।

5. पुलिस अधिक्षक जिला हरदा की ओर की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत।

भवदीय

(डॉ. रामकिशोर दोगने) प्रत्याशी विधानसभा 135 हरदा भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस